वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में घटित चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी सुरागरसी एवं पतारसी के निर्देश दिए गए थे।

 

उक्त निर्देशों के क्रम में जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन एवं अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल में पेट्रोल पंप में 20 अक्टूबर की रात चोरी के मामले में पंजीकृत मु0अ0सं0–57/25, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का सफल खुलासा किया गया।

ALSO READ:  भाजपा ने आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत नैनीताल में आयोजित किया विधान सभा स्तरीय सम्मेलन ।

 

पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी, सुरागरसी एवं सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के माध्यम से आरोपी को चिन्हित कर अभियुक्त युगल कुमार पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी ग्राम तोक पाण्डेछार, अलचौना, थाना भीमताल, जिला नैनीताल (उम्र–21 वर्ष) को मय चोरी के सामान ₹11,300 नगद, 1 एटीएम कार्ड (पीएनबी सहित गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

ALSO READ:  कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को मिला इंडियन केमिकल सोसाइटी का “आचार्य पी. सी. राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड” ।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीत राठौड़,उ0नि0 गणेश सिंह राणा

का0 ललित आगरी, का0 जीवन कुमार आदि शामिल रहे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page