नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनु बिष्ट को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष्कार के चयनित किया गया है । यह पुरुष्कार 29 सितम्बर 2023 को दरबार हॉल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में दिया जायेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने बताया कि विद्यालय की रा०रो०यो० इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनु बिष्ट को यह पुरस्कार वर्ष 2020 के दौरान घर-घर मास्क वितरण, शिक्षा और कोविड- 19 जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने, स्वयंसेवियों द्वारा मिलकर 500 से अधिक पौधे लगाने, 05 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने, रक्तदान शिविरों में भाग लेकर एवं आयोजन कर 240 यूनिट रक्त एकत्रित करने, गांव, शहर और स्कूल परिसर को साफ करने के लिए 100 से अधिक स्वच्छता अभियान चलाने, सरकारी योजनाओं जैसे डिजिटल साक्षरता, कैशलेस इंडिया, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि के क्षेत्र में घर-घर अभियान चलाकर योगदान देने, युवाओं के लिए नशा एव तम्बाकू विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ विषय के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग बनाने, जल संरक्षण, वाइल्ड लाइफ के संरक्षण आदि पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करने, 2020 में बैंगलोर में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व करने, स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने, स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार प्राप्त करने आदि के लिए दिया गया है।
इस पुरस्कार हेतु विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू बिष्ट को नामित किया गया है और इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू बिष्ट को प्रतिभाग करना है। इस पुरस्कार हेतु भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के चयनित होने पर कबीर रीजनल डायरेक्टर एन०एस०एस० लखनऊ, राज्य एन०एस०एस० अधिकारी अजय अग्रवाल, अपर शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास, जगमोहन रौतेला, मंडलीय समन्वयक ललित मोहन पांडे, जिला समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी, अतुल जोशी, विजय कुमार विद्यालय के प्रबन्धक चेत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रबन्धक ज्योति प्रकाश, डॉ० नीता बोरा शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।