नैनीताल । भाजपा गरमपानी मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह की पत्नी कमला देवी (42 वर्ष) की मंगलवार को अपने गांव हली में पेड़ से चारा पत्ती काटते समय गिरने से मौत हो गई । इस घटना से पूरे हली गांव सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है । नैनीताल पहुंचे पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है ।
भाजपा नेताओं की ओर से जारी शोक सूचना में बताया गया है कि कमला देवी गाँव के समीप ही जानवरों के लिये चारा पत्ती लेने गई थी किन्तु वे इस दौरान पेड़ से असन्तुलित होकर खाई में जा गिरी और गम्भीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई । इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है । कमला देवी अपने पीछे पति,पुत्र व पुत्री को छोड़ गई हैं । उनकी अंत्येष्टि कल बुधवार सुबह गांव के निकटवर्ती श्मशान घाट में होगी ।
भाजपा गरमपानी मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह की पत्नी के आकस्मिक निधन पर पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट,विधायक सरिता आर्य, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,नैनीताल मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, गरमपानी मण्डल के प्रभारी प्रकाश आर्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,मनोज जोशी,भूपेंद्र बिष्ट,अरविंद पडियार,विक्रम रावत सहित पार्टी के कई नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।