नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए क्रूर हमलों और अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस अधिकारियों की कार्यवाही की कड़ी निंदा की है ।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत की अध्यक्षता व महासचिव सौरभ अधिकारी के संचालन में हुई आम सभा में सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए अत्याचारों और हिंसा के कृत्यों की कड़ी निंदा की गई। यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश के हापुड में हिंसा और ज्यादती की घटनाएं, विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं के साथ हुई हिंसा, न केवल अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि हमारी कानूनी प्रणाली के सार को भी कमजोर करती है। सदस्यों के बीच इस बात पर सर्वमान्य सहमति थी कि दोषियों के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम होना चाहिये।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ‘हापुड़ हिंसा’ के पीड़ितों, जिला बार एसोसिएशन, हापुड़ के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है और पीड़ितों की सहायता के लिए सभी शांतिपूर्ण विरोध, जागरूकता अभियान और आंदोलनों का समर्थन करेगा। उन्होंने हिंसा की उपरोक्त घटना की किसी स्वतंत्र एजेंसी से उचित जांच कराने की मांग की । ताकि दोषियों को सजा दी जा सके और हिंसा के कृत्य के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों सहित उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जा सके।
सभा में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी,पूर्व अध्यक्ष व बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।