नैनीताल । उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का 13 वां स्थापना दिवस रविवार को नैनीताल में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री मनोज पंत द्वारा एवं संचालन खण्डीय अध्यक्ष कंचन जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यक पाण्डे, उपखण्ड अधिकारी नैनीताल उपस्थित व विशिष्ट अतिथि विक्रम बिष्ट, अवर अभियन्ता नैनीताल, प्रभुनाथ सिंह, महामंत्री हाइड्रो पावर इम्पालाइज संगठन, विनयभूषण संरक्षक विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन थे।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज पंत द्वारा नीरज टम्टा मुख्य अभियन्ता रुद्रपुर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। तदपश्चात संगठन के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी गयी एवं संगठन के वर्तमान में न्यायालय में चल रहे वाद की अद्यतन स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराया, साथ ही पूर्व में सरकार द्वारा लागू किये गये वीडीए ( महंगाई भत्ता) को स्थगित किये जाने तथा उसे लागू करवाने हेतु एकजुट होकर उसे लागू कराने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
इस मुद्दे पर एकजुट होकर संगठन के प्रत्येक सदस्य ने एकजुटता दिखाकर जल्द से जल्द आन्दोलन की रूप रेखा तैयार करने पर सहमति व्यक्त की गयी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में आर०एस०बिष्ट, नवीन चुफाल, त्रिभुवन काण्डपाल, प्रेम भट्ट, मनोज वर्मा, विकास सूर्या, रोहित मिश्रा, गोपाल गोस्वामी, रमेश बिष्ट, रमेश चन्द्र, कोस्तुबानन्द त्रिपाठी, भाष्करानन्द फुलारा, रविन्द कर्नाटक सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।