नैनीताल । नैना पीक की पहाड़ी से रविवार की रात एक बार फिर बोल्डर गिरे हैं । ये बोल्डर चीना हाउस क्षेत्र से सत्यनारायण नारायण मंदिर को जाने वाले पैदल सी सी मार्ग में व पहाड़ी में अटके हैं ।
चीना हाउस के निकट मोहन पार्क निवासी नरेंद्र नेगी “भय्यू दा” ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक में जा रहे थे तब उन्होंने ये बोल्डर पैदल मार्ग व पहाड़ी में गिरे देखे । बताया कि सत्यनारायण मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर के बीच की पहाड़ी से इस वर्ष अक्सर बोल्डर गिर रहे हैं । दो माह पूर्व विशाल बोल्डर किलबरी,पंगोट मार्ग में आये थे । इसके अलावा पानी की टँकी के आस पास भी बोल्डर अटके हुए हैं ।
इसके अलावा नैना पीक की पहाड़ी से इस वर्ष कई बार हल्का भूस्खलन हुआ है । पिछले हफ्ते नैना पीक की मुख्य पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था । जिसका मलवा पहाड़ियों में अटका है । इस वर्ष नैना पीक की पहाड़ी से कई बार बोल्डर गिरने व भूस्खलन होने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ रही है ।
स्थानीय निवासी व भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने पिछले दिनों इस सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि नैना पीक की पहाड़ी में वर्षों पहले बनी नालियां, दीवारें,चैकडेम मलवे से भरी पड़ी हैं । जिस कारण पहाड़ी से गिरने वाला मलवा,पत्थर नीचे सड़क तक आ रहे हैं । इसलिये इन नालियों से मलवा हटाया जाए, ताकि बोल्डर व मलवा नालियों व चेकडैम में अटक सके । उन्होंने क्षेत्र में नए चैकडेम व दीवारें बनाने व अन्य सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है ।