नैनीताल ।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आरोप लगाया है कि कि प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनावों को टाल कर प्रदेश के छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रही है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि प्रदेश की कथित डबल इंजन सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने के ख़िलाफ़ जो तिकड़मबाजी की जा रही है वो शर्मनाक है।
यहां ज़ारी बयान में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष व छात्र राजनीति से निकलकर अनेक जनांदोलनों के अगुवा रहे पी सी तिवारी ने कहा कि “सरकार की ओर से हाइकोर्ट में छात्र संघ चुनाव अब संभव नहीं हैं” जैसी दलीलें देकर साबित किया है कि सरकार न्यायालय को सामने कर छात्र, युवाओं को भ्रमित करना चाहती है। उपपा ने कहा कि जो भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरे देश व केंद्र में संवैधानिक न्यायालयों की अच्छे से अच्छे फैसलों को अध्यादेश लाकर बदलती रही है उत्तराखंड की सरकार जो निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर रोज नियमों व अधिनियमों का उल्लंघन कर लोकतांत्रिक प्रणाली की धज्जियां उड़ा रही है।
सरकार सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने वाले छात्र संघ चुनाव को रोककर छात्र, युवाओं व समाज को कुंठित करने का काम कर रही है।
उपपा अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से छात्र संघ चुनाव यथाशीघ्र कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्र, युवाओं में व्याप्त भारी असंतोष उनके हित में नहीं होगा और इसके दूरगामी राजनीतिक परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे।