नैनीताल । शिवरात्रि के पूर्व दिवस पर सोमवार को मल्लीताल स्थित सब्जी मंडी में इतनी भीड़ जुटी की मंडी में घुसना भी मुश्किल हुआ । मंडी में अधिकांशतः महिलाएं पहुंची थी । रामसेवक सभा प्रांगण की छोटे से स्थान पर 150 से अधिक दुकानें सब्जी व फल की सजी थी । जहां सुबह से बेर,कद्दू,कंदमूल सहित फल व सब्जी खरीदने वालों की भीड़ जुटने लगी और यह भीड़ 10 बजे आसपास इतनी बढ़ गई कि मंडी में घुसना मुश्किल भरा हो गया । दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही से खरीददारी करना तो दूर इधर उधर निकलना तक कठिन हो रहा था ।
ऐसे माहौल में कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनना या सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाना या ऐसा कहना भी बेमानी की बात है । मंडी में जा पाने में असमर्थ रहे लोगों को कहते सुना गया कि पर्व व त्यौहारों के समय सब्जी मंडी खुले स्थान पर लगाई जानी चाहिये ।