नैनीताल। चुनाव में मनपसंद का प्रत्याशी न होने पर चुनाव आयोग ने जब से नोटा का विकल्प दिया है तब से लोग नोटा का खुलकर उपयोग करने लगे हैं । कई सीटों पर नोटा को मिल रहे मत जीत हार में निर्णायक बन रहे हैं । 2017 में कुमाऊं की अधिकांश सीटों में नोटा को उक्रांद से अधिक मत मिले थे ।

2017 के विधान सभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार तब कुमाऊं की 29 सीटों में 25 हजार से अधिक लोगों ने नोटा का उपयोग किया । जिसमें सर्वाधिक लोगों ने बागेश्वर में नोटा दबाया । जहां यह आंकड़ा 1541 था । जबकि सबसे कम धारचूला में 500 था ।इसके अलावा नैनीताल में 899,कालाढुंगी में 1119,हल्द्वानी में 655,लालकुआं में 1216, भीमताल में 953,रामनगर में 887 लोगों ने नोटा दबाया । अन्य प्रमुख सीटों में अल्मोड़ा में 623,चंपावत में 1044,डीडीहाट में 737,गंगोलीहाट में 865,जागेश्वर में 896,जसपुर में 644,कपकोट में 1116,काशीपुर में 655,खटीमा में 890,पिथौरागढ़ में 1072,रानीखेत में 637,रुद्रपुर में 596,सल्ट में 812,सितारगंज में 580 लोगों ने नोटा दबाया ।।

ALSO READ:  *7 सितंबर को लगेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण (ब्लड मून)*। इसी दिन से शुरू हो रहा पितृ पक्ष ।

इस चुनाव में कई सीटों में दलबदल होने सहित कुछ अन्य कारणों से नोटा को पिछले चुनाव से अधिक मत मिलने की आशंका जताई जा रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page