नैनीताल । मल्लीताल बलरामपुर हाउस से शेरवानी लॉज को जाने वाली सड़क में पिछले 25 दिनों से काम चलने से यह सड़क यातायात के लिए बन्द है और ठेकेदार द्वारा बेहद धीमी गति से सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे सड़क का काम पूरा होने में अभी और काफी समय लगने की आशंका है । जिससे स्थानीय लोगों,पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों को मजबूरी में वाया किलबरी मार्ग से पॉलिटेक्निक होते हुए बाजार की तरफ आना पड़ रहा है । जबकि इस सड़क में तीव्र ढलान है । जिसमें खतरे की आशंका रहती है ।
इस सड़क में भारी मशीन द्वारा आर सी सी (कंक्रीट)बिछाया गया है । जिसका काम कुछ दिन पहले पूरा हो गया था । लेकिन सड़क के बीच में दो नालियां हैं जिसके ऊपर लोहे के एंगल लगने हैं । इसके अलावा सड़क के किनारे की नाली में भी एंगल लगने हैं । नाले के ऊपर पहले से लगे एंगल निकालकर सड़क में रखे गए हैं जो पैदल यात्रियों के चलने में भी असुविधा का कारण बन रहे हैं ।
सड़क मरम्मत की धीमी गति से स्थानीय लोगों में ठेकेदार व प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी असंतोष है । स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार द्वारा 2-3 हफ्ते के भीतर सड़क की मरम्मत करने का वायदा करते हुए इस अवधि के लिये इस रोड में यातायात बाधित रहने पर सहयोग की अपेक्षा की थी । जिसमें स्थानीय लोगों ने पूरा सहयोग दिया । अब जबकि सड़क में यातायात बन्द हुए 25 दिन बीत चुके हैं और अभी कई और दिन लगने की आशंका है,को देखते हुए स्थानीय लोगों का धैर्य जबाव देने लगा है ।
यहां नाली के ऊपर एंगल लगाने में या तो इक्का दुक्का मजदूर काम पर आ रहे हैं । या फिर नहीं आ रहे हैं । बुधवार को भी 2-3 मजदूर ही काम पर आए । जब स्थानीय लोगों ने काम की गति बढ़ाने के लिये मजदूरों व सुपरवाइजर से कहा तो वे काम करने के बजाय लौट गए । यहां तक कि वैभरली गेट के पास रेता, बजरी,सीमेंट से बनी सामग्री भी वहीं छोड़ दी गई । यह मैटीरियल आज पूरे दिन पड़ी रही ।
इस क्षेत्र में होटल शेरवानी,आरिफ कैसिल्स सहित कई अन्य होटल भी हैं । इसके अलावा हंस निवास,चीना हाउस,वैभरली,गोपाला सदन,प्राधिकरण कम्पाउंड,सैनिक स्कूल क्षेत्र,मेलरोज कम्पाउंड,मोहन पार्क आदि स्थानों के लोग भी आवाजाही के लिये इसी सड़क का उपयोग करते हैं ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क का मरम्मत कार्य पूरा करवाने व सड़क को तत्काल दुपहिया वाहनों के लिये खोलने की मांग की है ।