नैनीताल । नैनीताल के ऐतिहासिक एवं पौराणिक नन्दा देवी महोत्सव में पहली बार कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत से सेना का बेंड पहुंचा । जिसमें एक दर्जन से अधिक सेना के जवान यहां पहुंचे थे ।
सेना के जवानों ने रामसेवक सभा प्रांगण में ईश्वर भक्ति, देश भक्ति,कुमाउनी के अलावा फिल्मी धुनों पर आधारित मधुर संगीत की धुनों से वहां मौजूद दर्शकों को नाचने,झूमने को विवश किया ।
इससे पूर्व आर्मी के बेंड के रामसेवक सभा में पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों, विधायक,पूर्व मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, दया बिष्ट सहित कई अन्य ने स्वागत किया और सेना के जवानों द्वारा दी गई इस मनमोहक प्रस्तुति के प्रति आभार व्यक्त किया । सेना के जवानों की यह प्रस्तुति देर तक जारी रही ।