नैनीताल । कई राज्यों में कोविड के मामले सामने पर नैनीताल बी डी पांडे अस्पताल प्रबंधन सतर्कता बरतने लगा है और कोविड से निपटने की तैयारी की जा रही है ।
बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने कोविड की आशंका के बीच अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ के साथ बैठक की ।
अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बना हुआ है और फिजिशियन को निर्देशित किया गया है कि सर्दी व जुखाम के मामलों में कोई गंभीर केस लगता है तो तत्काल कोविड टेस्ट कराया जाए।
(केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी)
बैठक में डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. महिमन सिंह दुगताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. ममता पांगती, डॉ. शिखा, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव तथा मेटर्न रेशमा चौहान, शारदा गिनवाल, शांति आर्य, जयंती रावत, सुषमा बेलवाल, दीपक कुमार तथा जितेश कुमार आदि मौजूद रहे।