नैनीताल । योग दिवस के अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के खेल मैदान में योगाभ्यास किया गया । इसका आयोजन दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र की जनता व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पतंजलि योग समिति कि योग प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा विमला उप्रेती जिला प्रभारी द्वारा योग कराया गया।
दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा द्वारा उनको शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संजू रजवार महामंत्री पतंजलि योग समिति रीना, हेमा जलाल महामंत्री तहसील बेतालघाट, कमला बिष्ट, विमला चौहान, सीमा तिवारी, भारतीय सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, मुन्नी तिवारी, निशांत स्कूल की प्रधानाचार्य तारा बोरा, सभासद लता दफौटी, सभासद भगवत रावत, आनंद बिष्ट, संतोष कुमार, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, दया बिष्ट, नीमा अधिकारी, हेमा बिष्ट, देवकी रावत, हेमा पांडे, तारा बोरा, निधि शर्मा, रेखा पंत, जानकी बिष्ट एवं छात्र छात्राएं योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।