नैनीताल के आल्मा कॉटेज निवासी गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर अजय सिंह नेगी को इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में राष्ट्रपति वशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए नामित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड दूसरी बार मिल रहा है। 8 फरवरी 1966 को जन्मे ब्रिगेडियर अजय सिंह नेगी ने 1982 में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया और फिर डी एस बी परिसर से बीएससी किया ।
जब वह एमएससी कर रहे थे तो उनका चयन 1985 में सीडीएस परीक्षा के माध्यम से आईएमए के लिए हो गया। स्कूल के दिनों से ही उनमें भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा थी। वह एक अच्छे एनसीसी कैडेट थे और नेशनल कैडेट कोर में सीनियर अंडर ऑफिसर भी रहे ।वह एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं और स्कूल और कॉलेज के दिनों में हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल खेलते थे। आईएमए में भी वह अकादमी के हॉकी गोलकीपर थे।
उनके पिता स्वर्गीय भगवत सिंह नेगी पॉलिटेक्निक में यांत्रिक प्रशिक्षक थे और माता सुश्री बसंती नेगी स्नोभ्यु स्कूल, नैनीताल में शिक्षिका थीं। वर्तमान में वे दिल्ली में सेवारत हैं । उनकी इस उपलब्धि पर नैनीताल वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।