नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी स्थित शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि की दशमी के मौके पर सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया । जिसमें नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की ।

नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी का भरपूर सहयोग मिला । नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई । उन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना की ।

ALSO READ:  वीडियो -- नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में हजारों सनातनी नैनीताल पहुंचे । विरोध में निकले जुलूस से नैनीताल में गहमागहमी का माहौल ।।

धार्मिक अनुष्ठान में सभासद भगवत रावत के सभी पारिवारिक जनों के अलावा शेरवानी क्षेत्र,सैनिक स्कूल,गोपाला सदन, वैभरली,आर्मदेल प्राधिकरण कम्पाउंड,ओक पार्क,मोहन पार्क,चीना हाउस, पॉलिटेक्निक, पिटरिया, ए टी आई सहित आसपास की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की ।

ALSO READ:  वीडियो--: श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल में श्रीमद देवीभागवत कथा सुनने को नित्य जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़ । श्रीरामसेवक सभा ने की है शानदार व्यवस्थाएं ।

सुंदरकांड व भजन कीर्तनों के दौरान प्रसाद,फल व आलू के गुटके आदि वितरण भी हुआ ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page