नैनीताल । ताड़ीखेत के पास सोनी रोड पर पुलिया के टूटने से यातायात पूर्णतः बंद हुआ है ।
इस पुलिया के टूटने से रानीखेत से रामनगर, काशीपुर जाने वाले सभी वाहन वाया भुजान, भवाली, हल्द्वानी रोड से आवाजाही कर रहे हैं
रानीखेत से भतरौजखान जाने वाले वाहन वाया भुजान,रिची, बिल्लेख से आवाजाही कर रहे हैं ।
इस पुलिया को ठीक होने में काफी समय लगने की संभावना है । जिससे यात्रियों को कई किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है ।