गोपाल सिंह बिष्ट अध्यक्ष व हीरा बल्लभ बसानी सचिव बने ।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के विकास खण्डो के चुनाव प्रारंभ*
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा ओखल कांडा के चुनाव ब्लॉक संसाधन केंद्र खन्स्यू में प्रारंभ हुए-
जिसमें प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के प्रथम सत्र में निपुण विद्यालय एवं विद्या समीक्षा केदो से संबंधित चर्चा एवं परि चर्चा हुई जिसमें जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड के दूरस्थ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि शिक्षकों को अतिरिक्त कार्यों के बोझ से मुक्ति प्रदान की जाय समय की मांग है कि शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य न कराया जाए एवं शिक्षक को अधिक से अधिक कक्षा- कक्ष में रहने का मौका दिया जाए ताकि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेगा शिक्षकों से समय-समय पर कराये जा रहे ऑनलाइन कार्यों को शिक्षको से हटाई जाने की मांग शिक्षकों ने अपने संगठन के
पदाधिकारी से की
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोलते हुई जिले के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि शिक्षक समय-समय पर विभाग द्वारा सौपे गये कार्यों के अतिरिक्त कार्यो को भी पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस बच्चा होना चाहिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है साथ ही कहा कि वह संगठन स्तर पर लगातार शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य से मुक्ति कराए जाने की मांग करते आ रहे हैं परंतु फिर भी समय-समय पर विभाग एवं शासन से शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा साथ ही पडियार ने मांग की है कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम पांच शिक्षकों की अनिवार्य रूप से तैनाती की जाए ताकि प्रत्येक कक्षा को शिक्षक मिलेंगे तो गुणवत्ता अपने आप ही आ जाएगी एक शिक्षक पांच अलग-अलग कक्षाओ एवं 19 से भी अधिक विषयों को पढ़ने के लिए मजबूर है उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह पूरी तन्मयता से अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य को अंजाम दें और उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान संगठन करेगा तथा किसी भी शिक्षक का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा साथ ही जनपद की सबसे दूरस्थ विकासखंड में कार्य कर रहे हैं शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाया तथा विकासखंड के शिक्षकों का आह्वान किया की समस्त शिक्षक संगठन की सदस्यता ग्रहण करें और अपनी समस्याएं संगठन पर छोड़ दें ।
प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी ने भी संगठन द्वारा शिक्षक हित में किये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहां गया की विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों का स्टाफ होगा तो शैक्षिक गुणवत्ता प्राप्त करने में आसानी हो जाएगी ।

ALSO READ:  तल्लीताल से गांधीजी की मूर्ति हटाने के प्रयासों का कड़ा विरोध । मूर्ति के आसपास हो रहे निर्माण को तोड़ा गया । राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता मुन्नी तिवारी सहित अन्य ने दर्ज किया विरोध ।

द्वितीय सत्र में शाखा की चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर
देवेंद्र ने -67 मत प्राप्त किया
एवं गोपाल सिंह बिष्ट को 170 मत प्राप्त हुए। मंत्री पद पर
हीरा वल्लभ बसानी 70 मत
हेमचंद शर्मा 69 मत ललित शर्मा 47 मत प्राप्त हुए

कोषाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार कफल्टिया -81 मत
तारा सिंह संभल -51 मत
विजय सिंह रावत ने -52 मत प्राप्त किये।

इस प्रकार अध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह बिष्ट, मंत्री पद पर हीरा वल्लभ बसानी एवं कोषाध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र कफल्टिया निर्वाचित घोषित हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर प्रताप सिंह बोरा,
उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर परगाई, विपिन पलाडिया, महेश चंद्र कांडपाल, अनिल कुमार एवं सीमा गौड
संयुक्त मंत्री पद पर दया कृष्ण भट्ट ,
उप मंत्री पद पर पंकज दरम्वाल एवं दिनेश चंद्र भट्ट,
संयुक्त मंत्री पद पर कुसुम नयाल, भवदेय त्रिपाठी, शंकर दत्त परगाई ,तारा दत्त भट्ट,
प्रचार मंत्री पद पर नीमा देवी शर्मा, शेर सिंह रावत, गणेश सिंह लमाडिया,एवं नरेंद्र सिंह बोरा तथा लेखाकार पद पर श्री प्रकाश चंद्र निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

ALSO READ:  प्रवक्ता पदों में आवेदन करने हेतु अधिकतम आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाय ।

चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में डॉक्टर देवेन्द्र भैसोडा प्रवक्ता रा० इ० का० गरगडी, श्री मुरली भट्ट प्रवक्ता ,रा० इ० का० गरगडी,एवं श्री सतीश चंद्र प्रवक्ता रा० इ० का० गरगडी चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त थे । श्री मनोज कुमार प्रधान अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय -चकलुवा वि० ख० कोटावाग चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा किया गया ।
आज के इस शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं चुनाव में मनोज तिवारी सदस्य प्रांतीय तदर्थ समिति, नंदराम जिलाध्यक्ष, डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री,हरीश नयाल,हरीश बर्गली, विनय पलडिया,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,हरीश मेहता,हीरा बल्लभ भट्ट,नवीन वोरा, भास्करानंद पांडे ,दीपा पांडे, मीना पडियार,सोवन सिंह चौसाली, ललित मोहन, खिमेश फुलारा, निर्मला गोस्वामी, गणेश सिंह, लता जंगपाँगी ,राजेंद्र प्रसाद, दिनेश चंद्र भट्ट,नरेश नगदली, उमेश चौसली, श्यामलाल ,सुशीला जोशी, कंचन पनेरु, राकेश चंद्र ,हेमचंद्र गोस्वामी ,हेमचंद्र शर्मा, मीना वरियाल, महेश चंद्र, दिनकर राणा, पुष्पा कुंजवाल ,वीरेंद्र कुमार, नीमा जोशी, नरेंद्र सिंह बोहरा ,अनिल कुमार, शकील अहमद ,राजेंद्र सिंह रावत ,भैरव सिंह रावत, भवदेव त्रिपाठी सहित विकासखंड के 202 शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page