नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका की दो बार सभासद रही गजाला खान का सोमवार की सुबह तल्लीताल केंट स्थित उनके आवास पर निधन हो गया । वे करीब 62 वर्ष की थी ।
गजाला खान राज्य गठन से पूर्व व राज्य गठन के शुरुआती वर्षों में दो बार नगर पालिका की सभासद रही । वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी । वह अपने पीछे दो पुत्रों व एक पुत्री का भरा पूरा छोड़ गई हैं । उनके छोटे पुत्र शारिक नैनीताल जिला कोर्ट में अधिवक्ता हैं ।
उनको आज शाम को सुपुर्दे खाक किया जाएगा । उनके निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास तल्लीताल पहुंचे हैं ।