नैनीताल विधान सभा सीट पर अंतिम समय पर भाजपा नेता हेम आर्य के पार्टी छोड़ने व आप की सदस्यता लेने और आप द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है । हेम आर्य द्वारा नामांकन के आखिरी दिन अंतिम समय पर नामांकन किया गया है । जबकि आप के सिंबल पर 27 जनवरी को डॉ0 भुवन आर्य ने नामांकन कर दिया था । आज के घटनाक्रम पर डा0 भुवन आर्य ने कहा कि वे सिंबल वापस नहीं करेंगे । नया प्रत्याशी बनाये जाने के उन्हें कोइ सूचना नहीं है और न ही उनसे पार्टी द्वारा इस सम्बंध में उनसे पूछा गया ।

ALSO READ:  वीडियो-: नैनीताल की इस सड़क में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू । आम जनता ने जताई खुशी । बड़ी संख्या में हटाये गए दोपहिया वाहन ।

इस बारे में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व नैनीताल में पार्टी की शुरुआत करने वाले प्रदीप दुम्का की राय लेनी चाही गई तो उनका फोन स्विच ऑफ है । जबकि नगर अध्यक्ष शाकिर अली का फोन नेटवर्क क्षेत्र में नहीं है ।

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ की नैनीताल में हुई दो द्विवसीय कार्यसमिति संपन्न । संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सुरेंद्रन ने कहा श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

नैनीताल में भाजपा व कांग्रेस में पहले ही दल बदल हुआ है । और अभी हाल में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हेम आर्य अब आप में शामिल हो गए हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page