नैनीताल । मल्लीताल आवागढ़ चार्टन लॉज कम्पाउण्ड में  23 सितंबर को हुए भू-स्खलन के बाद प्रशासन राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं ।
 रविवार को प्रभावित क्षेत्र का अपर जिलाधिकारी (वि / रा), नैनीताल, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल, उप जिलाधिकारी, नैनीताल द्वारा तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा भू-स्खलन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तात्कालिक सुरक्षात्मक कार्यों के साथ-साथ अन्य संवेदनशील भवनों का चिन्हीकरण करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को भी अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही झाड़ी कटान व दरारों को बंद किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र का तकनीकी निरीक्षण एवं संवेदनशीलता  को देखते हुए इस असुरक्षित क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित किया गया है ।
  दरार वाली सतह को तारपोल के माध्यम से पूरी तरह से ढकने एवं भू-स्खलन के टो क्षेत्र को जीयो बैग्स से तात्कालिक रोकथाम का कार्य किया गया है ।
 संवेदनशील 05 परिवारों को सुरक्षित स्थलों (02 परिवार सी. आर. एस. टी. स्कूल तथा 03 परिवारों को चन्द्र भवन) में शिफ्ट करा दिया गया था तथा 12 अन्य परिवार जो कि भू-स्खलन के आस-पास के घरों में निवासरत हैं, अपने रिस्तेदरों / परिचितों के घरों में सुरक्षा के कारणों से शिफ्ट हो गये हैं।
 ऊक्त 17 परिवारों के अतिरिक्त 08 अन्य भवनों को संवेदनशील चिन्हित करते हुए परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। अधिकांश परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अपने परिचितों के घर पर निवास कर रहे हैं। कुछ परिवार जो कि किराए के भवनों में रह रहे थे, वे अन्यत्र किराए के भवनों में चले गये हैं तथा 01 संवेदनशील भवन पूर्व से ही खाली था। इनमें से 14 भवन स्वामियों द्वारा अपना भवन खाली करने उपरान्त ताला लगा दिया गया है, शेष भवनों से सामान खाली करते हुए ताला लगाए जाने की कार्यवाही चल रही है। इसके अतिरिक्त आस-पास के 12 अन्य भवन स्वामियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page