नैनीताल में शाम को माँ नन्दा सुनन्दा की पंच आरती में हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा,न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, विधायक सरिता आर्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए । पंच आरती आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा सम्पन्न कराई गई । इसके अलावा तल्लीताल में भी पंच आरती हुई । जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ । जबकि पूरे दिनभर में हजारों लोगों ने मां नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना की ।
इधर शनिवार को सुहावने मौसम के बीच मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की । मेले में आज खूब भीड़ रही ।
इसके अलावा रामसेवक सभा द्वारा महोत्सव के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है । जिसके माध्यम से पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने नन्दा देवी महोत्सव के धार्मिक महत्व ,डॉ. नवीन जोशी ने सामाजिक आर्थिक, धार्मिक पक्ष ,कमलेश ढौंडियाल ने कुमाऊनी भाषा पर बातचीत की । युवाओं में हो रहे हार्ट अटैक के कारणों पर फिजिशियन डॉ. एम एस दुग्ताल ,न्यूट्रीटिस्ट धीरज बिष्ट , डॉ. सरस्वती खेतवाल , दीपक बिष्ट , पूर्व सभासद ईशा साह ने चर्चा की ।
इसके अलावा डिंपल जोशी ने भजन ,लता कुंजवाल, शीला जोशी ,मीनू जोशी ने शकुनाखर सुनाए तथा संस्कृति के साथ इनका मेल बताया ।नवीन बैगाना ने संजय, संतोष पांडे ,अंकिता मेहरा के साथ भजन प्रस्तुत किये । पारम्परिक लोक कलाकार बृज मोहन जोशी ने संस्कारों पर बातचीत की । संचालन हेमंत बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया ।
महोत्सव को सफल बनाने में गिरीश जोशी, मूकेश जोशी, मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बवाड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी , ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा , डॉ. मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल आदि शामिल रहे ।
रविवार को महोत्सव में विश्व शांति के लिए हवन ,कन्या पूजन तथा डीएसए मैदान में महाभंडारा किया जाएगा ।