नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज द्वारा आयोजित चतुर्थ शेरेड मेमोरियल अंतर्विद्यालयी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट ऐमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने जीत ली है ।
   गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और ऐमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के बीच खेला गया।  यह मुकाबला 4-0 से ऐमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के नाम रहा। मुकाबले में विजयी टीम की ओर से अंकिता पोद्दार ने 2, हर्षिता चौधरी ने  और रानी कश्यप ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
   प्रतियोगिता की प्लेयर ऑफ दी सीरीज अंकिता पोद्दार रही। बेस्ट फॉरवर्ड क्वींस पब्लिक स्कूल की भूमिका कुटियाल, बेस्ट मिड फील्डर ऐमिनिटी पब्लिक स्कूल की
हर्षिता चौधरी, बेस्ट डिफेंडर ऑल सेंट्स कॉलेज की एल अरूसा बजाज और बेस्ट गोल कीपर ऑल सेंट्स कॉलेज की हिमांशी ढींगरा रहीं। मुकाबलों में कुंदन खन्ना, प्रेम रावत, शेर सिंह बोरा, महेश चंद्र और एहमर एहसान रेफ्री की भूमिका में रहे।
 मुख्य अतिथि इंडिया जूनियर फुटबॉल टीम के चयनकर्ता व संतोष ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके रुद्रपुर  ऐमिनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थाक सुभाष अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए ऑल सेंट्स कॉलेज को इस मुकाबले के आयोजन के लिए बधाई दी।
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने ईश्वर के साथ साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी टूर्नामेंट की सफलता में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है और हार जीत खेल के दो पहलू हैं।
मुकाबलों के दौरान मेघा कश्यप, गोपाल बिष्ट, एलाईजाह लाल, जितेंद्र बिष्ट, मोंटी रावत उपस्थित रहे। संचालन शिक्षिका ज्योतिका गिल और सीमा ठुलघरिया ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page