नैनीताल । बिडला विद्या मंदिर नैनीताल के दो छात्रों का चयन आंध्र प्रदेश में हो रहे सब जूनियर फुटबॉल के राष्ट्रीय कैम्प  लिये हुआ है । ये दोनों छात्र उत्तराखंड की सब जूनियर फुटबॉल टीम के लिये चयनित हुए हैं

बिड़ला कॉलेज के छात्र उत्कर्ष धपोला निवासी बागेश्वर एवं मानस वर्मा निवासी पिथौरागढ़ इसी माह आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन छात्रों का चयन दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उधमसिंह नगर में आयोजित किया जाएगा।

ALSO READ:  वायरल वीडियो-: तल्लीताल हरिनगर में आबादी क्षेत्र में घुसा गुलदार । सी सी टी वी में हुआ कैद ।

दोनों खिलाड़ियों ने नैनीताल में सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित 75वें एच० एन० पाण्डे मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था। जिसका फाइनल मुकाबला प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को खेल जाता हैं। दोनों छात्रों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने का उन्हें फायदा मिला जिससे हमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने में सफलता प्राप्त हुई।
उनकी इस उपलब्धि के लिए बिड़ला विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, बिड़ला विद्यामंदिर के प्रबंधक श्री संजय कुमार गुप्ता, सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉयज संस्था के अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ मनोज सिंह बिष्ट, एन० टी० जी० एवं डी० एस० ए० महासचिव अनिल गड़िया, डीएसए फुटबॉल सचिव पवन, नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी आदि खेल प्रेमियों ने उनके प्रशिक्षक पृथ्वीराज सिंह किरौला, लीला सिंह बिष्ट व दोनों छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी है और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page