उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जाने माने पत्रकार दिनेश जुयाल के असामयिक निधन को पत्रकारिता समाज व उत्तराखंड की बड़ी क्षति बताया है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि प्रमुख अखबारों के संपादकीय दायित्वों से मुक्त होने के बाद स्व. दिनेश जुयाल उत्तराखंड की दुर्दशा को लेकर बहुत चिंतित व सक्रिय थे। उनके निधन से उत्तराखंड ने उत्तराखंडी जन सरोकारों से ओत- प्रोत एक सरल, प्रबुद्ध मार्गदर्शक को खो दिया है।
यहां ज़ारी शोक संदेश में उपपा अध्यक्ष ने कहा कि अनेक अवसरों पर उन्हें स्व.श्री जुयाल व उनके परिवार का सानिध्य का लाभ मिला। उत्तराखंड में पंचेश्वर जैसे बड़े बांधों, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने व प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की लूट और उत्तराखंड राज्य आंदोलन की शक्तियों के बिखराव को लेकर उनकी चिंताएं जग जाहिर थीं।
उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजली देते हुए कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड ने एक सक्रिय मार्गदर्शक खो दिया है जिसकी क्षति पूर्ति होना संभव नहीं है।
बताया गया है कि करीब 65 वर्षीय श्री जुयाल पिछले कुछ समय से गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे । उनका पी जी आई चंडीगढ़ से इलाज चल रहा था । जो विगत दिनों देहरादून लौटे थे । उनके दो पुत्र हैं, जो बंगलुरू व कलकत्ता में सेवारत हैं ।