नैनीताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सूचना के अधिकार आयोग की एक शाखा हल्द्वानी में खोले जाने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना को दिया गया।
इस संबंध में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिलाधिकारी से विस्तृत वार्ता की गई। जिला अधिकारी ने ज्ञापन में उल्लिखित मांग पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि कर्मचारियों की इस मांग को शासन में आवश्यक कार्रवाई हेतु शीघ्र प्रेषित किया जाएगा ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट तथा जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि कुमाऊं मण्डल के जनपदों में कार्यरत कार्मिकों को समय-समय पर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अपीलों की सुनवाई में प्रतिभाग करना पडता है तथा आयोग कार्यालय देहरादून में स्थित होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तथा शासन का काफी धन तथा समय अनावश्यक रूप से बर्बाद होता है।आयोग की ।
शाखा कुमाऊं के प्रवेश द्वार जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में संचालित होने से कुमांउ मण्डल के दूरस्थ जनपदों को आवागमन व शासकीय कार्यों के सम्पादन में सुगमता होगी। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से सूचना का अधिकार कार्यालय की शाखा हल्द्वानी में खोले जाने हेतु सकारात्मक पहल करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में परिषद के उपाध्यक्ष इसरार बक्श,संजय , गोविंद सिंह, भूपाल चन्द्र, घनश्याम सिंह, जीवन सिंह सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल थे।