नैनीताल । राज्य मौसम केंद्र ने अगले 5 दिनों के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया है । मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है ।
अगले 24 घंटों में ( येलो अलर्ट दिनांक 07.09.2025 02:44 PM बजे से दिनांक 08.9.2025 01:30 PM बजे तक ) *जनपद* – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, नैनीताल में कुछ स्थानों पर *यथा* -डोईवाला, मसूरी, हल्द्वानी, लोहाघाट, कपकोट, कोसानी, टनकपुर तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे भारी बारिश / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है


